top of page

द्वितीय चरण नामांकन सूचना: सी०बी०सी०एस० आधारित चार वर्षीय स्नातक सत्र (2025-29)- नए आवेदन एवं पूर्व आवेदकों के लिए विषय परिवर्तन एवं महाविद्यालय चयन

Updated: 8 minutes ago

द्वितीय चरण नामांकन सूचना: सी०बी०सी०एस० आधारित चार वर्षीय स्नातक सत्र (2025-29)


  • प्रथम चरण में सी०बी०सी०एस० आधारित चार वर्षीय स्नातक सत्र (2025-29) में नामांकन प्रक्रिया समाप्ति के उपरांत नये संबद्ध महाविद्यालयों के रिक्त सीटों के साथ नामांकन हेतु द्वितीय चरण प्रारंभ किया जा रहा है।


  • सी०बी०सी०एस० आधारित चार वर्षीय स्नातक सत्र (2025-2029) हेतु द्वितीय चरण की नामांकन प्रक्रिया संबंधी महत्वपूर्ण दिशा निर्देश :


  • प्रथम चरण में सी०बी०सी०एस० आधारित चार वर्षीय स्नातक सत्र (2025-29) में नामांकन हेतु प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मेधा सूची में आवंटित विद्यार्थी जो किसी कारणवश नामांकन नहीं ले पाये हैं, वैसे विद्यार्थी विषय एवं महाविद्यालय परिवर्तन कर दिनांक 02.08.2025 से 10.08.2025 तक अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड का प्रयोग करते हुए ऑनलाईन आवेदन फार्म Re-submit (दोबारा जमा) करेंगे।


  • द्वितीय चरण में नामांकन हेतु शेष आवेदित विद्यार्थी ऑनलाईन के माध्यम से अपना विषय एवं महाविद्यालय बदलकर आवेदन फार्म Re-submit (दोबारा जमा) करें, जिसके लिए उन्हें ऑनलाईन आवेदन शुल्क जमा नहीं करना है।


  • नये संबद्ध महाविद्यालयों सहित विषयवार रिक्त सीटों की संख्या नीचे उपलब्ध करा दी गई है । रिक्त सीटों के आधार पर ऑनलाईन आवेदन करने की तिथि 02.08.2025 से 10.08.2025 तक है।


  • सत्र (2025-29) में नामांकन हेतु नये विद्यार्थी भी द्वितीय चरण में दिनांक 02.08.2025 से दिनांक 10.08.2025 तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते है. जिन्हें आवेदन शुल्क 500/-रूपये ऑनलाईन के माध्यम से ही जमा करना होगा।


  • जिन पूर्व आवेदकों को प्रथम चरण में नामांकन आवंटित्त नहीं हुआ था, उन्हें बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अपनी वांछित विषय एवं महाविद्यालय की प्राथमिकता अद्यतन (update) करने का अवसर प्रदान किया जा रहा है।


  • पूर्व में जिन आवेदकों को नामांकन आवंटित किया गया था परंतु वे प्रवेश नहीं ले सके, वे भी बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अपना आवेदन-पत्र अद्यतन (update) कर पुनः जमा (resubmit) कर सकते हैं।


  • सभी पूर्व आवेदकों को अपने पुराने यूजर आईडी पासवर्ड का उपयोग कर पुनः लॉगिन करना होगा. आवेदन अद्यतन करना होगा तथा पुनः जमा (resubmit) करना होगा।


  • नए आवेदकों को आवेदन करने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। इसके लिए उन्हें 500/- रूपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा।


  • जिन अभ्यर्थियों को द्वितीय चरण में नामांकन आवंटित किया जाएगा, उन्हें निर्धारित समय मे आबंटित विषय एवं महाविद्यालय में नामांकन लेने का सलाह दी जाती है।


  • इतिहास, राजनीति विज्ञान, हिन्दी, गृह विज्ञान, अर्थशास्त्र, भूगोल विषयों में अंगीभूत महाविद्यालयों मे रिक्त सीटों की संख्या बहुत कम है। अतः अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि अपना नामाकन सुनिश्चित करने के लिए अन्य विषयों का चयन करें। विषय बार रिक्त सीटों की स्थिति संख्या नीचे उपलब्ध करा दी गई है, उसे देख कर ही विषय एवं महाविद्यालय का चयन करें।


  • विश्वविद्यालय द्वारा किसी भी परिस्थिति में स्पॉट एडमिशन की अनुमति नहीं दी जाएगी।


  • सभी महाविद्यालय यह सुनिश्चित करें कि उपर्युक्त निर्देशों की जानकारी विद्यार्थियों तक समय पर पहुँचे और नामांकन प्रक्रिया का पालन राज्य सरकार एवं विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार किया जाए।


    विशेष ध्यान देंः यदि किसी पूर्व आवेदक का प्रथम चरण में नामांकन नहीं हुआ है तथा नामांकन को द्वितीय चरण के लिए आवेदन अद्यतन (update) नहीं करता है तो उसे द्वितीय चरण की नामांकन प्रक्रिया में सम्मिलित नहीं किया जाएगा।


  • विद्यार्थियों के द्वारा पूर्व में चयन किये गए विषय और 05 कॉलेज के option को हटा दिया गया है। विद्यार्थी अपने category, अपने अंक एवं सीट की उपलब्धता को दखते हुए पुनः दस (10) महाविद्यालयों और एक विषय का चयन vacant सीट मैट्रिक्स को देखते हुए करेंगे। यदि विद्यार्थी महाविद्यालय का चयन नहीं करते हैं तो उनका चयन किसी महाविद्यालय की मेधा सूची में नहीं आयेगा


  • नए आवेदकों को आवेदन करने की तिथि: 02.08.2025 से 10.08.2025 तक


  • पूर्व आवेदकों के लिए विषय एवं महाविद्यालय बदलने की तिथि: 02.08.2025 से 10.08.2025 तक

नए आवेदकों को आवेदन करने के लिए लिंक👇

पूर्व आवेदकों के लिए विषय एवं महाविद्यालय बदलने के लिए लिंक👇

Download Vacant Seat Matrix for Second Round Admission:👇

Login process for Subject & College Changes for Second Round:👇

Notifications👇

ree
ree

Vacant Seat Matrix for Second Round Admission:


Comments


Commenting on this post isn't available anymore. Contact the site owner for more info.
bottom of page