top of page

Offline Examination Form of TDC PART-III-Special Exam-2025

Updated: 18 hours ago


Apply for Examination Form of TDC-PART-3- Special Exam-2025 :

  • Last Date is 08.11.2025

  • परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा प्रपत्र महाविद्यालय में जमा करने की तिथि : 29.10.2025 to 08.11.2025

  • परीक्षा शुल्क : Rs. 490/-


  • शैक्षणिक सत्र 2022-2025, 2021-2024, 2020-2023, 2019-2022 & 2018-2021 नामांकन के विद्यार्थी ही परीक्षा पत्र भरें। केवल इन्हीं शैक्षणिक सत्र के परीक्षा प्रपत्र मान्य होंगे ।


  • छात्र परीक्षा प्रपत्र के प्रारूप को नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर एवं पूर्ण रूपेण भरे। विश्वविद्यालय के वेबसाईट www.jpv.ac.in पर दिये गये निर्देशानुसार ही परीक्षा शुल्क का भुगतान SBI Collect के माध्यम से online करेंगे एवं इसकी छायाप्रति अन्य वांछित संबंधित कागजातों को संलग्न कर, परीक्षा प्रपत्र को महाविद्यालय में सत्यापित कराकर जमा करेंगे।


  • परीक्षा प्रपत्र के साथ पूर्व के स्नातक प्रथम खण्ड एवं द्वितीय खण्ड परीक्षा के अंक-पत्र, प्रवेश-पत्र विश्वविद्यालय पंजीयन प्रमाण-पत्र आदि कागजात की छायाप्रति संलग्न करना अतिआवश्यक है।


  • परीक्षा प्रपत्र में किसी भी समय किसी प्रकार की पुटि पाये जाने पर परीक्षा प्रपत्र/परीक्षाफल रह किये जायेंगे।


  • छात्र परीक्षा शुल्क Rs. 490/- का भुगतान SBI Collect के माध्यम से online करेंगें एवं इसकी छायाप्रति परीक्षा प्रपत्र के साथ संलग्न करेंगे। परीक्षा शुल्क विश्वविद्यालय के SBI पोर्टल पर जमा ना करने की स्थिति में आपका परीक्षा प्रपत्र रद्द कर दिया जाएगा।


  • नोट: परीक्षा प्रपत्र भरकर सबंधित महाविद्यालय में जमा करने के पहले विद्यार्थी परीक्षा प्रपत्र एवं शुल्क भुगतान की रसीद की एक छायाप्रति भविष्य में संदर्भ हेतु अपने पास सुरक्षित रखें।


  • Please visit the University's Official Facebook Page (https://www.facebook.com/jpubihar) for more information.

  • Download Examination FORM of TDC-PART-III Special-Exam-2025

  • SBI Collect Payment Link for Exam Fee:

    (SBI Collect>N.I.CAMP,JAI PRAKASH UNIVERSITY> TDC-PART-3-Special Exam-2025)

Notification:

ree

Comments


Commenting on this post isn't available anymore. Contact the site owner for more info.
bottom of page