तृतीय एवं अंतिम चरण नामांकन सूचना: सी०बी०सी०एस० आधारित चार वर्षीय स्नातक सत्र (2025-29)-नामांकन हेतु नये सिरे से ऑनलाईन आवेदन करने हेतु
- Jai Prakash University

- Sep 10
- 2 min read
Updated: Sep 11
तृतीय एवं अंतिम चरण नामांकन सूचना: सी०बी०सी०एस० आधारित चार वर्षीय स्नातक सत्र (2025-29)
Last Date Extended to 14.09.2025
जय प्रकाश विश्वविद्यालय क्षेत्रान्तर्गत सभी अंगीभूत/संबद्ध महाविद्यालयों में सी०बी०सी०एस० आधारित चार वर्षीय स्नातक सत्र (2025-29), शैक्षणिक वर्ष (2025-26) में नामांकन हेतु प्रथम मेधा सूची के आधार पर नामांकन प्रक्रिया दिनांक 23.06.2025 से 03.07.2025 तक, द्वितीय मेधा सूची के आधार पर दिनांक 09.07.2025 से 12.07.2025 तक तथा तृतीय मेधा सूची के आधार पर 24.07.2025 से 28.07.2025 तक थी।द्वितीय चरण के प्रथम मेधा सूची के आधार पर नामांकन प्रक्रिया दिनांक 18.08.2025 से 22.08.2025 तथा द्वितीय चरण के द्वितीय मेधा सूची के आधार पर दिनांक 28.08.2025 से 30.08.2025 तक निर्धारित थी।
सी०बी०सी०एस० आधारित चार वर्षीय स्नातक सत्र (2025-2029) हेतु तृतीय एवं अंतिम चरण की नामांकन प्रक्रिया संबंधी महत्वपूर्ण दिशा निर्देश :
द्वितीय चरण के नामांकन के बाद महाविद्यालों में रिक्त सीटों पर नामांकन हेतु नये सिरे से ऑनलाईन आवेदन करने का अवसर प्रदान किया जाता है। ऑनलाईन आवेदन करने की तिथि 05.09.2025 से 14.09.2025 तक निर्धारित है।
विषयवार रिक्त सीटों की स्थिति नीचे उपलब्ध करा दी गई है । अन्यर्थी उसे देख कर ही विषय एवं महाविद्यालय का चयन करें। इतिहास, राजनीति विज्ञान, हिन्दी, गृह विज्ञान, अर्थशास्त्र, भूगोल विषयों में अंगीभूत महाविद्यालयों में रिक्त सीटों की संख्या बहुत कम है। अतः अपना नामांकन सुनिश्वित करने के लिए अन्य विषयों का चयन करें।
जिन पूर्व आवेदकों का किसी भी चरण में नामांकन आवंटित्त नहीं हुआ था, उन्हें बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अपनी वांछित विषय एवं महाविद्यालय की प्राथमिकता अद्यतन (update) करने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। वे भी बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अपना आवेदन-पत्र अद्यतन (update) कर पुनः जमा (resubmit) कर सकते हैं।
सभी महाविद्यालय यह सुनिश्चित करें कि उपर्युक्त निर्देशों की जानकारी विद्यार्थियों तक समय पर पहुँचे और नामांकन प्रक्रिया का पालन राज्य सरकार एवं विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार किया जाए।
विश्वविद्यालय द्वारा किसी भी परिस्थिति में स्पॉट एडमिशन की अनुमति नहीं दी जाएगी।
नोटः-आवेदन के साथ गलत कागजात संलग्न किये गये या किसी भी तरह की गलत सूचना प्राप्त होने पर आवेदन स्वतः रद्द हो जायेगा।
नए आवेदकों को आवेदन करने की तिथि: 05.09.2025 से 14.09.2025 तक
पूर्व आवेदकों के लिए विषय एवं महाविद्यालय बदलने की तिथि: 05.09.2025 से 14.09.2025 तक
Please visit the University Official Facebook Page (https://www.facebook.com/jpubihar) for more information.
नए आवेदकों को आवेदन करने के लिए लिंक👇
पूर्व आवेदकों के लिए विषय एवं महाविद्यालय बदलने के लिए लिंक👇
Download Vacant Seat Matrix for Third Round Admission:👇
Login process to apply for Third Round:👇

Notifications👇


Vacant Seat Matrix for Third Round Admission:
































































Comments