First Merit List & Instructions for Admission in Vocational Courses (BCA/BBA/BMC/IFF/B.Sc.)—Session: 2025-2028
- Jai Prakash University

- Aug 31
- 2 min read
Updated: Sep 11
व्यावसायिक पाठ्यक्रम नामांकन सूचना :
First Merit List & Instructions for Admission in Vocational Courses (BCA/BBA/BMC/ IFF/B.Sc.)—Session: 2025-2028
First Merit List Release on 01.09.2025
Last Date Extended to 14.09.2025
जय प्रकाश विश्वविद्यालय क्षेत्रान्तर्गत व्यावसायिक पाठ्यक्रम संचालित होने वाले अंगीभूत महाविद्यालयों में तीन वर्षीय सत्र (2025-28) व्यावसायिक पाठ्यक्रम शैक्षणिक वर्ष (2025-26) के प्रथम मेधा सूची में चयनित विद्यार्थियों के लिए प्रवेश प्रक्रिया दिनांक 01.09.2025 से प्रारंभ होगी। जो भी छात्र एवं छात्राएं चयनित हुए हैं वो अपनी प्रवेश प्रक्रिया संबंधित महाविद्यालय में जाकर अंतिम तिथि 14.09.2025 से पहले संपन्न कर ले ।
राज्य सरकार द्वारा संबद्धता प्राप्त विषय में निर्धारित सीट पत्रांक:-JPU-21/2007-3511/GS (I) दिनांक-27. 09.2007 (B.B.A. Vocational), JPU-19/2007-3513/OS (1) दिनांक 27.09.2007, (B.M.C. Vocational), JPU 8/2006-2553/GS(1) दिनांक 11.07.2006 (B.A.& B.Sc. Vocational Honours Courses) एवं JPJ-13/2025-1428/GS(1) दिनांक-08.08.2025, BSHEC/O&R/JPU/BCA/58/2024 दिनांक 21.05.2025 (B.C.A. Vocational).
प्रथम मेधा सूची कोर्स वार भी नीचे उपलब्ध करा दी गई है जहां से डाउनलोड की जा सकती है।
प्रथम मेधा सूची में चयनित विद्यार्थियों के लिए प्रवेश की प्रारंभिक तिथि : 01.09.2025
प्रथम मेधा सूची में चयनित विद्यार्थियों के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि : 14.09.2025
अभ्यर्थी अपना नामांकन निर्धारित तिथि के अन्दर नहीं लेगे तो नामांकन की दावेदारी अस्वीकार कर दी जायेगी।
नामांकन हेतु प्रथम मेधा सूची में चयनित सभी छात्र-छात्राएं निर्धारित प्रवेश शुल्क केवल विश्वविद्यालय के एसबीआई पोर्टल (SBI COLLECT PORTAL) में ही जमा करेंगे। प्रवेश शुल्क विश्वविद्यालय के SBI पोर्टल पर जमा ना करने की स्थिति में आपका प्रवेश रद्द कर दिया जाएगा।
प्रवेश प्रक्रिया के लिए अलॉटमेंट लेटर अनिवार्य है। (जो नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड किया जा सकता है) पूरी प्रवेश प्रक्रिया केवल अलॉटमेंट लेटर के द्वारा ही होगी ।
नामांकन के समय इन्टमीडिएट उत्तीर्ण के अंक-पत्र की छायाप्रति, प्रवेश पत्र की छायाप्रति, महाविद्यालय/विद्यालय परित्याग प्रमाण-पत्र की मूल प्रति, जाति प्रमाण पत्र की छायाप्रति, सामान्य वर्ग के ई.डब्ल्यू. एस. की प्रमाण-पत्र की छायाप्रति, दिव्यांगता प्रमाण पत्र की छायाप्रति एवं प्रव्रजन प्रमाण-पत्र की मूल प्रति। समी छायाप्रति स्वअभिप्रमाणित होगा जिसकी जाँच नामांकन के समय मूल प्रति से की जायेगी।
नोटः- प्रथम मेधा सूची के आधार पर विद्यार्थियों द्वारा नामांकन लेने के दौरान उनका अंक पत्र महाविद्यालय के द्वारा सत्यापित करने के पश्चात ही नामांकन प्रक्रिया अपनाये जायेगे । संबंधित महाविद्यालय द्वारा प्रथम मेधा सूची के आधार पर नामांकित छात्र-छात्राओं का प्रतिदिन Portal पर update करना सुनिश्चित किया जायेगा, जो नामांकन के अंतिम तिथि के मध्य रात्रि तक समाप्त हो जाना चाहिए।
नामांकन में छात्र एवं छात्राओं से लिए जाने वाले शुल्क संरचना निम्नांकित हैः-
ADMISSION FEE STRUCTURE:
Admission Fees for Bachelor of Computer Application (BCA): Rs. 13600/-
Admission Fees for Bachelor of Business Administration (BBA): Rs. 12700/-
Admission Fees for Bachelor of Mass Communication (BMC): Rs. 10800/-
Admission Fees for B.Sc. in Biotechnology (BT): Rs. 22,300/-
Admission Fees for B.Sc. in Industrial Fish and Fisheries (IFF): Rs. 11,800/-
Please visit the University Official Facebook Page (https://www.facebook.com/jpubihar) for more information.
Login process for Download the Allotment Letter:👇

First Merit List (Course-wise): कोर्स वार प्रथम मेधा सूची👇
Bachelor of Computer Application (BCA)👇
Bachelor of Business Administration (BBA)👇
Bachelor of Mass Communication (BMC)👇
B.Sc. in Bio-Technology (BT)👇
B.Sc. in Industrial Fish and Fisheries(IFF)👇
Notifications:👇









Comments