Apply Online Examination Form for B.Ed. First Year-Exam-2025 (Session: 2024-2026)
- Jai Prakash University

- Jun 21
- 2 min read
Updated: Jul 20
B.Ed. First Year-Exam-2025 (Session: 2024-2026):
Last date extended upto 25.06.2025 with Rs. 1000/- late fee
Collegiate & Non-Collegiate विद्यार्थियों के लिए online form भरकर महाविद्यालय में जमा करने की तिथि: 10.06.2025 to 20.06.2025
परीक्षा शुल्क के मद हेतु निर्धारित शुल्क मात्र :- कुल 3375/- (तीन हजार तीन सौ पचहत्तर रू मात्र)
विद्यार्थियों के लिए online परीक्षा प्रपत्र भरने एवं परीक्षा शुल्क का online भुगतान के लिए दिशा निर्देश:
Non-Collegiate परीक्षार्थियों के online परीक्षा पत्र भरने के लिए दिशा निर्देश:
1. परीक्षा प्रपत्र के साथ स्नातक उर्तीण अंक-पत्र, प्रवेश-पत्र, पंजीयन प्रमाण-पत्र, आदी कागजात की छायाप्रति प्राचार्य द्वारा अभिप्रमाणित संलग्न करन अतिआवश्यक है तथा किसी भी स्थिति में CET अनुत्तीण परीक्षार्थी परीक्षा प्रपत्र भरने के पात्र नही होंगे एवम CET Counseling के उपरान्त महाविद्यालय को आवंटित विद्यार्थीयों की सूची में नामित विद्यार्थी ही परीक्षा प्रपत्र भरेंगे तथा सूची संलग्न करना आवश्यक है। संबंधित महाविद्यालय को वर्ग संचालन कम से कम 180 दिनो तक का प्रमाण-पत्र का सपथ पत्र देना आवश्यक है।
2. परीक्षा प्रपत्र में विश्वविद्यालय पंजीयन संख्या अंकित करना तथा पंजीयन प्रमाण-पत्र की छाया प्रति प्राचार्य द्वारा अभिप्रमाणित संलग्न करना अति आवश्यक है बिना पंजीयन संख्या एवं पंजीयन प्रमाण-पत्र के परीक्षा प्रपत्र न ही स्वीकार किया जाऐगा तथा परीक्षा प्रपत्र रह माना जायेगा।
3. परीक्षा प्रपत्र एवं शुल्क इस शर्त पर स्वीकार किए जायेंगे वशर्ते की संबंधित कॉलेज को वर्ष 2019-21 एन.सी.टी.ई से मान्यता प्राप्त हो एवं विश्वविद्यालय से सम्बद्वता का अनुमोदन प्राप्त हो। एतद् संबंधि पत्र की प्राचार्य द्वारा अभिप्रमाणित छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है। किसी तरह की त्रुटि की स्थिति में सारी जवाबदेही संबंधित महाविद्यालय प्राचार्य की होगी।
4. छात्र वेबसाईट www.jpv.ac.in पर दिये गये निर्देशानुसार परीक्षा प्रपत्र online भरकर एवं परीक्षा शुल्क का online भुगतान कर उसकी प्रिट कॉपी के साथ सबंधित कागजातों को संलग्न कर महाविद्यालय में सत्यापित कराकर जमा करेंगे।
Important Instructions for Filling Online Examination Form & Fee for B.Ed. First Year (2024-26) Students:
Notification:


Examination Programme:











Comments