नामांकन सूचना : तृतीय मेधा सूची हेतु विषय परिवर्तन एवं महाविद्यालय चयन UG-CBCS (B.A./B.Sc./B.Com.)—Session: 2025-29-First Semester
- Jai Prakash University

- Jul 18
- 2 min read
Updated: Jul 18
Subject & College Choice Option Open for Third Merit List of UG-CBCS-2025-29 Admission
नामांकन सूचना : तृतीय मेधा सूची हेतु विषय परिवर्तन एवं महाविद्यालय चयन
जय प्रकाश विश्वविद्यालय क्षेत्रान्तर्गत सभी अंगीभूत/संबद्ध महाविद्यालयों में सी०बी०सी०एस० आधारित चार वर्षीय स्नातक सत्र (2025-29), शैक्षणिक वर्ष (2025-26) में नामांकन द्वितीय मेधा सूची के आधार पर दिनांक 09.07.2025 से 12.07.2025 नामांकन लिया जा चुका है।
अब तृतीय मेधा सूची हेतु महाविद्यालयवार एवं विषयवार सीटों की रिक्तियाँ नीचे उपलब्ध करा दी गई है जहां से डाउनलोड की जा सकती है।
विद्यार्थियों के द्वारा पूर्व में चयन किये गए विषय और 05 कॉलेज के option को हटा दिया गया है। विद्यार्थी अपने category, अपने अंक एवं सीट की उपलब्धता को दखते हुए पुनः दस (10) महाविद्यालयों और एक विषय का चयन vacant सीट मैट्रिक्स को देखते हुए करेंगे। यदि विद्यार्थी महाविद्यालय का चयन नहीं करते हैं तो उनका चयन किसी महाविद्यालय की मेधा सूची में नहीं आयेगा।
ऑनलाईन आवेदित विद्यार्थी जो नामांकन लेने से वचित हैं वेसे विद्यार्थी निर्धारित अवधि में अपना पसंदीदा विषय एवं महाविद्यालय अपने पूर्व आवेदित फार्म में बदलेंगे जिसके आधार पर ही उनका नामांकन समय होगा। अगली सूधी आवेदन में इन्हीं बदले हुए विषय के आधार पर जारी होगा।
अगली सूची के लिए आवेदक फार्म को अवश्य Re-submit (दोबारा जमा) करें। इसके लिए किसी तरह का शुल्क नहीं लगेगा।
इतिहास, राजनीति विज्ञान, हिन्दी, अर्थशास्त्र, भूगोल, गृह विज्ञान, जन्तु विज्ञान में सीटों की कमी के कारण इन विषयों से आवेदित विद्यार्थी अपना विषय संबंधित महाविद्यालय में उपलब सीटों के आधार पर ही विषय बदलें। जिन विषयों में सीटों की उपलब्धता अधिक है उन्हीं विषयों में पुनः चयन करें।
विषय एवं महाविद्यालय बदलने की तिथि: 18.07.2025 से 20.07.2025 तक
Please visit the University Official Facebook Page (https://www.facebook.com/jpubihar) for more information.
Download Vacant Seat Matrix for Third Merit List:👇
Login process for Subject & College Changes for Third Merit List:👇
Notifications👇

Vacant Seat Matrix for Third Merit List:








































































































Comments